सर्प दंश से दो की मौत
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
जनपद चंदौली में दो विभिन्न जगह पर सर्पदश से को मौत हो गईपहली घटना नौगढ़ के चकरघट्टा थाना अंतर्गत बरवाटांड़ गांव की है बीती रात सर्पदंश से गंभीर रूप से अचेत राधिका 12 वर्ष की ईलाज के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय में मौत हो गई।
इस बारे में बताया जाता है कि बरवाटांड़ गांव निवासी मोहन राम परिवार सहित बिजली नहीं होने से घर के बरामदे में सो रहा था।
रात्रि करीब 12 बजे उसकी पुत्री राधिका को जहरीले सर्प ने डंस लिया।जिसकी चीख पुकार सुनकर परिजन आनन फानन में 108 नंबर एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ लाए जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने चकिया के लिए रेफर कर दिया।जहां पर ईलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना धानापुर थाना अंतर्गत की है।
धनापुर थाना अंतर्गत दिया गांव में शनिवार को 20 वर्षीय युवती की सर्प दंश से मौत हो गई
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय मोनी घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान काफी दिनों से पड़ा पटिया को हटाने लगी ।उसके नीचे सांप पहले से ही कुंडली मार कर बैठा था । जैसे ही मुनि ने पटिया को हटाया वैसे ही सांप ने डस लिया। इसके बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी ।परिजनों ने उसे आनन-फानन में सकलडीहा स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए लेकिन वहां के चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए ।उसके बाद परिजन आनन-फानन में युवती को लेकर इलाज हेतु वाराणसी रवाना हो गए लेकिन रास्ते में ही की मौत हो गई।