25 हजार का इनामी आरोप ने पुलिस के सामने किया आत्म समर्पण
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
चंदौली जिले के मुगसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू बाजार में सरेराह पान विक्रेता को गोली मारने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी गुड्डू पाठक ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद करके जब्त कर लिया है।
घटना 14 मई की देर शाम की है पीडीडीयू नगर में पान विक्रेता जगदीश चौरसिया को गोली मारी गई थी। जिसमें घायल जगदीश का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में कराया गया। जो अब खतरे के बाहर चल रहा है। इसी मामले में पान विक्रेता को गोली मारने में अलीनगर थानाक्षेत्र के गोधना गांव निवासी गुड्डू पाठक उर्फ अजय कुमार पाठक का नाम सामने आया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था। परन्तु पुलिस टीम के हाथ सफलता नहीं लगने पर एसपी ने आरोपी के उपर 25 हजार को इनाम घोषित कर दिया। बाद में उसे संरक्षण देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। लेकिन इसके बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपी गुड्डू पाठक उर्फ अजय कुमार पाठक शनिवार को अपने अधिवक्ता के साथ मुगलसराय कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया। इस दौरान उसने घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस के सामने प्रस्तुत कर दिया। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पान विक्रेता से उधारी के पैसे को लेकर विवाद के बाद गोली चलाने का मामला सामने आया है। ऐसे में आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद रिमांड लेने के लिए अर्जी दी जाएगी।