अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई एक की मौत सात घायल

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
नौगढ।थाना क्षेत्र के चन्द्रप्रभा पुलिस चौकी अन्तर्गत वाच टावर के समीप स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ मे टक्कर मारकर पलट जाने से अहमद 45 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना बलूआ चन्दौली की मौके पर ही मौत हो गई।
तथा वाहन मे सवार 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है घटना के बाद चालक फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के अग्रिम कार्यवाही मे जूट गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना बलूआ अन्तर्गत बेलवानी गांव निवासी नबी रसूल भाड़े की स्कार्पियो वाहन से परिजनों व रिस्तेदारों के साथ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौडा़ गांव निवासी मुख्तार के यहां आ रहे थे।
रास्ते में देर शाम चन्द्रप्रभा वाच टावर (कोइलरवा हनुमान मोड़) के समीप पहुंचते ही मोड़ पर अनियंत्रित हुयी वाहन पेड़ में टक्कर मारकर पलट गई।जिसे देख चालक मौके पर से फरार हो गया।
घायलों में नजारा बानो 16 वर्ष अमन अंसारी 16 वर्ष मुस्तफा 21 वर्ष सलमान 16 वर्ष तवन्ना 16 वर्ष जनोहू 60 वर्ष नजीरा बानो 06 वर्ष शामिल है।मृतक अहमद 45 वर्ष रिस्ते मे नबी रसूल का दामाद है।
जिनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।