होटल में महिला संग पहुंचे थे कि पीछे से आया पति, फिर मुंह छिपाकर भागे AAP विधायक, CCTV फुटेज वायरल

0
आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में एक और परेशानी बढ़ाने वाला मामला सामने आया है, पार्टी के सौराष्ट्र से विधायक के एक विवाहित महिला के साथ होटल/गेस्टहाउस में पहुंचने की सीसीटीवी वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि महिला के पति के पहुंचने पर विधायक को वहां से निकलना पड़ा।

 

हाइलाइट्स

  • सूरत के एक गेस्ट हाउस में सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
  • आप विधायक एक मुंह ढके महिला के साथ हुए हैं कैद
  • वायरल सीसीटीवी में पति के पीछे से पहुंचने का है दावा
  • सौराष्ट्र के विसावदर से जीते भूपत भयाणी हैं विधायक

 

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनावों में पांच सीटें जीत विधानसभा में पहुंची आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पार्टी के युवा नेता युवराज सिंह जडेजा डमीकांड में जेल हैं तो अब पार्टी के एक विधायक की वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे विधायक एक महिला के साथ हैं। महिला ने कपड़े से मुंह ढका हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही होटल की सीसीटीवी फुटेज में दावा किया जा रहा है कि महिला पर पति पीछे से आया तो विधायक मुंह पर रुमाल रखकर भाग निकले। मौजूदा विधायक का महिला के साथ का इस सीसीटीवी वीडियो ने गुजरात में राजनीति में हड़कंप मच दिया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है।

सूरत के हाेटल की वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो सूरत के एक होटल का बताया जा रहा है। दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक एक महिला के साथ होटल/गेस्ट हाउस पहुंचे। रिसेप्शन पर फॉर्मेलटीज के बाद विधायक महिला को लेकर रूम में आए। पीछे से महिला के पति के आने पर विधायक वहां से मुंह पर रुमाल रखा निकल लिए। इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के विसावदर से विधायक भूपत भयाणी के होने का दावा किया जा रहा है। आप विधायक के इस वीडियो पर अभी तक पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

08 जून का है वीडियो

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए यह आठ जून का है। वीडियो और महिला के साथ हाेटल में जाने और फिर वहां से निकल लेने के दावे पर आप विधायक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भूपत भयााणी विसावदर के विधायक हैं। पाटीदार समुदाय से आने वाले भायाणी अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। इसी के चलते उन्हाेंने अंतिम वक्त पर कांग्रेस छोड़क बीजेपी से तत्कालीन विधायक हर्षद रीबडिया को शिकस्त दी थी, हालांकि चुनाव परिणाम आते ही भयाणी के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगी थीं, लेकिन भयाणी ने बाद में खंडन किया था। इस ताजा मामले में आम आदमी पार्टी ने विधायक का निजी मामला कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है। तो वहीं विधायक ने कानूनी सलाह लेने के बाद इस मुद्दे पर बोलने की बात कही है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x