एस. आर. बी. स्कूल में सम्मानित हुए बच्चे

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने वाले बच्चों को गायत्री परिवार द्वारा मैडल, अंक पत्र व मन्त्र पट्टीका देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक स्कूल प्रेयर गायत्री मन्त्र से हुई जिसे देख पराहुपुर गायत्री शक्तिपीठ से आये मुख्य ट्रस्टी श्री उदय नारायण उपाध्याय ने संस्था के प्रिंसिपल विजय कुमार सिंह की सराहना करते हुए कहा कि जो संस्कार ये बच्चों को दे रहें हैँ उससे निश्चय ही एक अनुशासित व सभ्य समाज का निर्माण होगा l बच्चों को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रिंसिपल ने कहा कि हमारा उद्देश्य संस्कार से युक्त तकनिकी व वैज्ञानिक शिक्षा प्रदान करना हैँ, शिक्षा को सही दिशा देकर ही देश का विकास संभव हैँ l इस दौरान परीक्षा में अपना योगदान करने वाले शिक्षिकों को मन्त्र पट्टीका रूपी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l
सम्मानित छात्रों में कार्तिकेय पांडे प्रथम वंशिका विश्वकर्मा द्वितीय तथा वंदना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
संस्था के प्रबंधक श्री तारकेश्वर चौबे ने वादा किया कि मैं वह सभी सुविधा प्रदान करूंगा जिससे हमारे स्कूल के बच्चे पूरे देश में अपना नाम ऊंचा करें l
इस अवसर पर मनोज उपाध्याय, मुकेश दुबे,निशा चौधरी, मयंक चौबे, राम अवध यादव इत्यादि शिक्षक सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l