चंदौली में बनेगा स्टेडियम,मिली मंजूरी
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में एक ओर जहां देश में खेल और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लगातार प्रयास किया गया है कि बुनियादी खेल ढ़ाचे का विकास प्रत्येक जिले, प्रखंड और पंचायतों में हो। इसी क्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंन्द्र नाथ पांडेय का प्रयास रहा है कि जनपद चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम का निर्माण हो। आखिरकार उनके प्रयासों को स्वीकृति मिली और जनपद चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम के निर्माण के लिए न सिर्फ मंजूरी मिली बल्कि इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी को भी चिन्हित कर लिया गया है।
चंदौली में स्पोटर्स स्टेडियम के निर्माण के लिए 2306.650 लाख रू० की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। बड़ी बात यह है कि उपरोक्त धनराशि की स्वीकृति वितीय वर्ष 2023-24 में उपलब्ध बजट के अन्तर्गत दी गई है। साथ ही स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि क्रय हेतु पांच करोड़ की राशि कार्यदायी संस्था यू. पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिo को मुहैया कराने का आदेश भी खेल निदेशक द्वारा जारी किया गया है। साथ ही परियोजना के अलग—अलग चरण में विकास के लिए राशि भी निधार्रित कर दिया गया है।
इसकी बदौलत जनपद चंदौली के निवासियों, खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का वर्षो पुराना सपना पूरा होगा और खेल का बेहतर माहौल बनेगा,यहां से निकली प्रतिभायें, राज्य और राष्ट्र व विश्व के स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगी।