विवेकानंद जयंती पर गायत्री परिवार द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
विवेकानंद जयंती पर गायत्री परिवार द्वारा शिक्षकों
रामकृष्ण महिला इंटर कॉलेज पी डी डी यू नगर में बड़े ही धूम धाम के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई l इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और भारतीय संस्कृति के प्रोत्साहन व इसे बच्चों तक सहज़ ही पहुँचाने में साहयोगी शिक्षकों को गायत्री परिवार द्वारा मन्त्र पट्टीका व लॉकेट देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ पराहुपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुख्य ट्रस्टी उदय नारायण उपाध्याय ने कहा कि आज बच्चों में हमारी संस्कारो से समृद्ध भारतीय सभ्यता लुप्त सी होती जा रही है और उसकी जगह पाश्चात्य संस्कृति हाबी होती जा रही है, जिसका परिणाम ये हो रहा है कि बच्चे प्रणाम की जगह हाय हेल्लो कर रहें है,वहीँ संस्था की प्रिंसिपल श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि निश्चय ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से बच्चे भारत के महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेंगे l साथ ही उन्होंने बच्चों को नशा उन्मूलन हेतु बच्चों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई l वहीँ संस्था के वाईस प्रिंसिपल श्री सुधीर भास्कर राव ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संयमित जीवन व विलक्षण बुद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को उनकी तरह बनकर भारत के नाम का पूरे विश्व में डंका बजाना चाहिए l इस अवसर पर शक्तिपीठ के वित्त ट्रस्टी श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एस पी गुप्ता, तथा शिक्षिका पुष्पा कुमारी,कल्पना रानी, शिल्पी राय रितु शर्मा सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे l