राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क बिहार
ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ में शुक्रवार कोराष्ट्रीय सेवा योजना एवं “विकसित भारत 2047” के बैनर तले ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर राधेश्याम सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के पदाधिकारी डॉक्टर यादवेंद्र दूबे एवं डॉक्टर प्रियदर्शिनी सिंह तथा ‘विकसित भारत’ के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के अध्यक्ष आमोद प्रकाश चतुर्वेदी एवं डॉ विकास सिंह, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर सिंह, इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेने एवं भारत माता की सेवा करने का प्रण लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं में साक्षी, अंकिता, खुशी, स्नेहा, तनु तथा छात्रों में आशीष एवं दीपक ने अपने विचार रखे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या, शुचि कुमारी, रिया कुमारी एवं सोनम ने गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में डॉ विकास सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में शमशाद, मेघा, वंदना, नेहा खातून आदि उपस्थित रहे।