द गुरुकुलम स्कूल में अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
द गुरुकुलम स्कूल, वाराणसी में शुक्रवार को अभिभावकों के लिए “प्रभावी अभिभावकत्व विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के ऑडियो-विजुअल कक्ष में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के गणमान्य अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को औपचारिक रूप से आरंभ किया गया। संचालक द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य वक्ता अनुपम रघुवंशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक और तकनीकी युग में बच्चों को केवल शैक्षणिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक, भावनात्मक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनाना आवश्यक है। इसके लिए अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ऐसे सत्रों को समय की आवश्यकता बताया।
मुख्य सत्र में अनुपम रघुवंशी ने प्रभावी अभिभावकत्व के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के साथ सकारात्मक संवाद बनाए रखने, अनुशासन और स्वतंत्रता में संतुलन, डिजिटल युग में बच्चों की चुनौतियों तथा उनके भावनात्मक विकास को समझने के विषय में व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। उनके विचारों को अभिभावकों ने ध्यानपूर्वक सुना और सराहा।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। उपस्थित अभिभावकों ने इस सत्र को उपयोगी, प्रेरणादायक और मार्गदर्शक बताया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय कि समन्वयक मृदुला राय द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
