तालाब में मिला अज्ञात अधेड़ का शव
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
(अजय राय)
अलीनगर इलाके में शुक्रवार को अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव तालाब में उतराया मिला।
शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त का प्रयास की, लेकिन मृतक अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया. मामला अलीनगर थाना क्षेत्र मानसरोवर तालाब का है।इस संबंध में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया मृतक की उम्र करीब 50 साल है, मृतक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है. शव मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।
