ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
सकलडीहा (चन्दौली)। भोजापुर रेलवे फाटक के चंद कदमों दूर डाउन लाइन में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को करीब 8: 00बजे अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई. उसके पास से कोई आवश्यक प्रमाण नहीं मिलने के कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे कोहरे के समय उक्त युवक रेलवे पटरी पर शौच कर रहा था. जिससे चपेट में आने से मौत हो गई है. पहनावे के अनुसार व्यक्ति दिमागी हालात से ठीक ठाक लग रहा था. पुलिस जब उसकी तलाशी ली तो उसके जेब में 20 रुपए की एक नोट मिली, जबकि आवश्यक कोई कागजात नहीं थे.
इस बाबत सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद अंत्य परीक्षण हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया जाएगा।
