पिता की याद को जीवंत बनाने को किया पौधों का वितरण
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर। एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है , इस कथन को सत्य मानते हुए नगर के चंदासी गांव में मंगलवार को 100 पौधों का वितरण किया गया। अवसर था गांव निवासी रहे झूरी सिंह के दिवंगत होने के उपरांत उनके त्रयोदशाह का। उनकी याद में उनके पुत्रों ने पवित्र सावन माह में वन महोत्सव को देखते हुए पौधों के वितरण की योजना को मूर्त रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम के संयोजक शिवचरण चौहान ने बताया कि पिताजी की याद में आज ही एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण देना और पर्यावरण जागरूकता है। इसके तहत मंगलवार को आम, अमरूद, चीकू, अनार, शरीफा सहित अन्य पौधों का वितरण किया गया । श्री चौहान ने बताया कि गांव के युवाओं को संकल्प दिलाया गया कि गांव में किसी भी बुजुर्ग का निधन होने, किसी बालक का जन्म होने, किसी का जन्मदिन होने या किसी की पुण्यतिथि होने के अवसर पर यथोचित स्थान पर एक पौधा जरूर लगाएंगे । कार्यक्रम में राजकुमार चौहान, विजय चौहान, राजू प्रजापति, धीरज चौहान, संदीप मौर्य, गुरुदयाल चौहान, रंजीत गुप्ता, सौरभ अग्रहरि, शंकर चौहान, गुरुचरण आदि मौजूद रहे।