चहनियां स्थिति पपौरा तालाब पर किया पौधरोपण
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चहनियां स्थित पपौरा तालाब पर शनिवार को ग्राम प्रधान समशेर द्वारा पौधरोपण किया गया । वही आये ग्रामीणों से भी पौधरोपण करने की अपील की गयी ।
मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को पपौरा ग्राम प्रधान समशेर जी ने पपौरा तालाब पर वृक्षो का पौधरोपण किए। वही ग्रामीणों को पौधे का वितरण भी किए । वही तालाब पर आये लोगों को पौधरोपण करने की भी अपील किया । वही ग्रामीणों में भी पौधरोपण कराया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है । हजार काम छोड़कर पौधरोपण करे । इस तरह की भीषण गर्मी में यही पौधे बड़े होकर पर्यावरण को संतुलित करेंगे तो ठंडा महसूस होगा । आने वाली पीढ़ी के लिए यह काम देगा । इसे लगाने के बाद इसकी रक्षा भी करनी होगी ।
इस दौरान मोहन राम, कृष्णानंद आदि उपस्थित थे ।