महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

लोकसभा में मंगलवार को महिला आरक्षण बिल, 2023 (Women Reservation Bill) पेश किया गया। इस बिल का मकसद लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में कुल सीटों में से एक तिहाई को महिलाओं के लिए आरक्षित करना है।इनमें से एक तिहाई सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिलाओं के लिए होंगी।इन सीटों को 15 साल के लिए आरक्षित किया जाएगा सरकार की तरफ से इस बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है.।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में विपक्ष और पार्टी की तरफ से महिला आरक्षण बिल पर बहस का नेतृत्व करेंगी. यानी वो लोकसभा में बोलेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि महिला आरक्षण बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया. सदन में बुधवार को विधेयक पर चर्चा होगी. सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी इस बिल के समर्थन में रही है, लेकिन वो इसे अपना बिल बता रही है. सोनिया गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में कहा भी कि ये अपना बिल है. उधर, इंडिया गठबंधन बिल के खिलाफ वोट नहीं करेगा. वो महिला विरोधी नहीं दिखना चाहता, लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनपर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x