महिला आरक्षण अधिनियम विधेयक राज्यसभा से भी हुआ पास
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
महिला आरक्षण बिल 2023 पर राज्यसभा में चर्चा के बाद बिल गुरुवार पास हो गया। बिल के समर्थन में 215 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया था।
जानकारी के अनुसार संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल पास हो गया। सदन ने सर्वसम्मति के साथ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को पास कर दिया। राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला। राज्यसभा से विधेयक पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ जनता को बधाई दिया और लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों के प्रति भी आभार व्यक्त किया