जीएसटी को ईडी के अंतर्गत लाए जाने के विरोध में व्यापार सभा ने सौंपा मांग पत्र
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
चंदौली। जीएसटी को ईडी (पीएमएलए) के अंतर्गत लाए जाने के विरोध में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष (सपा) अमरनाथ जायसवाल ’मोनू’ के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मण्डल ने उपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिला। इस दौरान व्यापारियों ने महामाहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। मांग किया कि व्यापारियों के हित में, व्यापारी विरोधी सरकार के फैसले को ना लागू किया जाए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने कहा कि जीएसटी के वजह से व्यापारी और व्यापार पहले से ही प्रभावित है और जीएसटी को ईडी के अंर्तगत आने से इंस्पेक्टर राज कामय होगा। इससे व्यापारियों का शोषण काफी बढ़ जाएगा। सरकार का यह कदम व्यापारी विरोधी है, जिसका हमसभी घोर विरोध करते हैं। कहा कि सरकार को व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए नीति-नियम व कानून बनाने चाहिए, लेकिन इसके विपरीत सरकार की कथित गलत नीतियों के कारण व्यापार को नुकसान होने के साथ ही व्यापार को भी क्षति पहुंच रही है। इस अवसर पर संतोष जायसवाल, आनंद सिंह, नियाज़ अहमद, राजाराम सोनकर, सुशील यादव, रिपु तिवारी, अमित जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, अजीत कुमार ’बब्लू’ इम्तियाज़ खान, बब्लू जायसवाल, नंदू जायसवाल, दीपक यादव, रजत वर्मा मुख्यरूप से मौजूद रहे।