विकास के दावे हो रहे खोखले – प्रभुनारायण
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
बुधवार को सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कस्बा सकलडीहा का भ्रमण कर विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए वही एसडीएम, एक्सईएन विद्युत एवं खंड विकास अधिकारी के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत की जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गई है वहीं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है ग्रामीणों की शिकायत पर सपा विधायक प्रभुनाथ सिंह यादव ने तहसील प्रशासन अधिकारियों संग विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की बात कही अपने बातचीत में सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बताया कि भाजपा सरकार के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं एक तरफ जहां 24 घंटे निर्बाध बिजली देने का सरकार दावा कर रही है वही हल्की बारिश में ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो जा रही है वहीं सड़कों की बात करते हुए बताया कि गड्ढों में सड़के नजर आ रही हैं इनका विकास सिर्फ उद्योगपतियों एवं पूजी पतियों के लिए दिखाई दे रहा है विधायक ने तहसील प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं के निपटारे की बात कही जिस पर अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया इस मौके पर एसडीएम मनोज पाठक, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे, एक्सईएन विद्युत राजन, सिंटू प्रधान, सुरेंद्र यादव प्रधान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे