तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को दबोचा, 46 किलो गांजा बरामद

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। सैयदराजा पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नौबतपुर पुलिस बूथ के पास कार से गांजा तस्करी करने जा रहे तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को धर दबोचा। साथ ही उनके पास से 46.250 किलो गांजा बरामद किया गया। उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व सीओ रामवीर सिंह ने पुलिस लाइन में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि विगत काफी दिनों से उड़ीसा प्रान्त से अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में गांजा तस्करी सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह नौबतपुर पुलिस बूथ के पास के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा प्रान्त से कुछ गांजा तस्कर कार से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चेकिंग अभियान चला रहे थे कि बिहार की तरफ से आ रही टाटा टिगोर कार को रोका गया। कार सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर कार सहित उसमें बैठे सवारों को धर दबोचा और कार को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें कुल 46.250 किग्रा गांजा बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपये है। पुलिस ने गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी पूछताछ में गांजा तस्कर अमन सिंह ने बताया गया कि आकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ढकवा जनपद प्रतापगढ और विक्की शर्मा आकाश सिंह व विक्की सिंह दोनो मिलकर गांजा तस्करी का काम करते हैं। यह माल भी उन्ही का है। हम लोगों के साथ आकाश सिंह भी सम्भलपुर उड़ीसा गया था। हम लोगो को बस स्टाप के सामने बसन्ती लाज मे रूकवाकर अपने गाड़ी लेकर गया और तीन चार घंटे बाद गांजा गाड़ी मे लोडकर ले आया और गाड़ी हम लोगांे को दे दिया और वह वहीं रूक गया। हम लोग यहां गाड़ी लेकर आये और पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। नाजायज गाजा की बरामदगी व गिरोह के तीन तस्करों की गिरफ्तारी के आधार पर उनके विरुद्ध थाना सैयदराजा में एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, जमीलुद्दीन खान, गुंजन तिवारी, आलोक कुमार, मुकेश निषाद, अभिषेक राय, थाना, सन्दीप कुमार, अजय सिंह, मौजूद