गोविंद कुमार ने घर घर किया जनसम्पर्क

सच की दस्तक डेस्क पटना बिहार
पंचायत समिति सदस्य लखनी बिगहा पंचायत के उम्मीदवार गोविंद कुमार ने प्रचार थमने के अंतिम दिन द्वारिकापुरी, आसोपुर,लेखा नगर,आदमपुर में घर घर जाकर सम्पर्क किया।
सम्पर्क अभियान के दौरान लोगो से उनके रुके हुए कामो को करवाने का वादा किया।जो परिवार अभी तक सरकारी योजनाओं से वंचित है उसे हर हाल में दिलवाने का वादा किया।गोविंद कुमार ने अपने द्वारा किये गए वादे हर सम्भव अमलीजामा पहनाने का वचन दिया। सम्पर्क के दौरान राजू,कुमार सिंह,प्रिंस कुमार,,गौतम,बृजेश कुमार,राजेश,मनोज कुमार,बी एन सिंह,आदि मौजूद रहे।