स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत बुधवार को रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थी शैक्षिक जागरूकता को लेकर विभिन्न पोस्टर बैनर हाथों मे लिए चल रहे थे वहीं जन जागरूकता के लिए विभिन्न नारे लगा रहे थे।
उक्त शिक्षा जागरूकता रैली को लाबशा क्रय विक्रय केन्द्र स्थित विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर प्रबंधक संदीप तिवारी ने रवाना किया। मौके पर उन्होने कहा कि शिक्षा से बढ़ कर कोई ऐसी ब्यवस्था नहीं है जो समाज और राष्ट्र की प्रगति मे आगे बढ़ सके। हमे यदि स्वच्छ, सभ्य और अनुशासित समाज जो प्रगति की राह मे एक लीक बन सके तो सभी को मिल कर शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा और अपने संग अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करना होगा ताकि हमारा राष्ट्र संबल हो सके।
जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुन: स्कूल प्रांगण मे पहुंच कर समाप्त हुयी। मौके पर रैली का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक भोलानाथ यादव कर रहे थे जबकि विद्यार्थियों को अनुशासित रखने हेतु अध्यापक अनुरेखा मिश्रा, प्रतिमा पांडेय, रंजीता कुमारी,अंकुर यादव,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।