सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली रैली


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
शिक्षा का अधिकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े स्कूल चलो अभियान 2023 -2024 । एक भी बच्चा छूट गया हमारा संकल्प टूट गया आदि स्लोगनाओं के साथ बच्चों ने गांव में रैली निकालकर शिक्षा के अधिकार को सम्मान पूर्वक, शिष्टता के साथ, शिक्षकों के सानिध्य में शिक्षा को जागृत करने का कार्य किया ।
जिसमें रुद्र प्रताप खरवार, गोलू ,देव ,विक्की ,नितेश, आदि बच्चें। शिक्षक -दीपक सिंह गौतम, अशोक कुमार, पूजा वर्मा, आराधना श्रीवास्तव ,सरोज शर्मा, रेखा देवी इत्यादि विद्यालय परिवार के सहयोग से रैली का सफल कार्यक्रम आयोजन हुआ ।