पीडीडीयू में रेल टिकट बुकिंग हेतु खोले गए दो काउंटर
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर।(चंदौली)रेलवे के फैसले को देखते हुए दिन शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के दो टिकट काउंटर रेल टिकट बुकिंग हेतु खोले गए वही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखते हुए प्रशासन व अन्य अधिकारी मौके पर मुस्तैद नजर आए बताते चले कि आने जाने वाले यात्रियों व अन्य लोगो की पहले जांच की जा रही है और कोरोना महामारी के मद्देनजर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन,आनंद कुमार तहसीलदार नौगढ़,सुनील कुमार नायब तहसीलदार नौगढ़,सुदामा यादव बीडीओ नौगढ़ सहित रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई थी।