भाजपा की सरकार बनते ही विकास और बुलडोजर दोनो का होगा साथ -मुख्यमंत्री योगी

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

राष्ट्रीय पत्रिकासच की दस्तक” के पत्रकार डॉ अशोक मिश्र से मुख्यमंत्री योगी जी ने की बातचीत

 

यूपी विस् चुनाव के अन्तिम चरण के प्रचार अभियान में चन्दौली के धानापुर में पहुँचे । योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके एक वोट की ताकत से डबल इंजन की सरकार आपकी हरेक समस्याओं का त्वरित व परिणामकारी समाधान पहुचाने में सक्षम है,आपके दम पर भाजपा की सरकार आगे भी इसी तरह अपने वादे को बगैर किसी भेदभाव के पूर्ण करती रहेगी ।

विपक्ष पर जमकर  बरसे मुख्यमंत्री

भाजपा सरकारों से पूर्व बनी विपक्ष की सरकारों ने सिर्फ और सिर्फ सैफई महोत्सव और परिवार का विकास करना ही अपना राजधर्म बना लिया थाlविपक्ष सदैव आप से दान लेकर आपको ही बहुबिधि लूटने खसोटने का एक सूत्रीय योजना संचालित करने का आदी रहा है और आज भी आप को बर्गलाकर वही सब करने की फिराक में लगा हैl
अपने सम्बोधन में योगी आदित्य नाथ ने कहा कि सपा के लोग चेहरा पहचान कर बिजली और सड़क बनवाते रहे और प्रदेश के जरूरत मन्द लोगों के राशन की कालाबाजारी कर अपना महल बनवाते और भरते रहे,इनके द्वारा संचालित गरीबों के रोटी का ब्यवसाय अब पूरी तरह बंद हो चुका है,अब गरीब को उसका राशन उसी को देना हर दुकानदार की मजबूरी बन चुका है,इस लिए यह लोग विक्षिप्त हो चुके हैं,बहन बेटियां इनके सरकारी आवासों का खिलौना बनकर तड़पने सिसकने को मजबूर रहती थीं तो प्रदेश की राजधानी में पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को जीप के बोनट पर टांग कर पीटना इनका शगल था,माफिया की जिस सम्पत्ति पर निगाह पड़ जाती थी वह उसी की हो जाती रही जबकि आपके आशीर्वाद से आज आपकी सरकार में माफिया जेलों के अंदर ह्वील चेयर पर रेंगते हुए अपनी खैर मना रहे हैं तो बाहर उनके पाप की कमाई से खड़ी उनकी अट्टालिकाओं का हिसाब किताब बुलडोजर बना रहा हैl

सरकार बनी तो छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इंटर पास हर मेघावी छात्रा को हम स्कूटी देने जारहे हैं तो कन्या विवाह अनुदान अब एक लाख किया जाएगा साथ हर छात्र को स्मार्ट फोन व टैबलेट प्रदान कर उसकी शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा।

,जबकि होली और दिवाली पर प्रत्येक परिवार को एक गैस सिलेंडर त्यौहारी के रूप में मुफ्त दिया जाएगा,इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में प्रदेश के अंदर प्रत्येक परिवार के एक ब्यक्ति को नौकरी अथवा रोजगार या स्वरोजगार से आच्छादित करने का काम भी आपकी भाजपा सरकार करेगी वह भी बगैर किसी भेद भाव केl

योगी ने जनता से किया अपील

अपने 27 मिनट के सम्बोधन के अंत मे श्री योगी ने कहा कि आपसे मैं हाथ जोड़कर विनती करने आया हूँ कि जिस तरह अब तक सम्पन्न हुए छः चरणों के मतदान में पौने तीन सौ सीटों का आशीर्वाद भाजपा के पक्ष में दिया है। इसी तरह दिल खोलर आप सातवें चरण के मतदान में भी भाजपा को अपना आशीर्वाद देने का काम करिए ताकि आपकी प्रचंड ताकत के दम पर आगामी 10 मार्च को निर्मित होने वाली भाजपा सरकार में एक बार फिर बुलडोजर और विकास एक साथ चलकर प्रदेश को भय और भ्र्ष्टाचार मुक्त कर सके।

चुनावी सभा के पूर्व शहीदी स्थल पर पहुंचे  मुख्यमंत्री

धानापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीदी स्थल पर पहुंचकर 1942 के क्रांतिवीरों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को याद किया।

इनकी थी उपस्थिति

इस चुनावी सभा मे सुशील सिंह,भाजपा के महिला मोर्चा की दर्शना सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,नगर पंचायत सैयदराजा के चेयरमैन, वीरेंद्र जायसवाल,जिला मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x