गंगा स्व्च्छता पदयात्रा रैली निकली
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के तहत चल रहे विश्व पर्यावरण दिवस निरंतर कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को खण्डवारी देवी इंटर कालेज से क्षेत्रीय वनाधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय के देखरेख में प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा स्व्च्छता पदयात्रा रैली निकाली । जो पूरे कस्बे में घूमकर बच्चो ने अधिकारीयो संग पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया ।
राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधन में “मिशन लाइफ कैम्पेन” के तहत विश्व पर्यावरण दिवस 3 मई से 5 जून 23 तक आयोजित किया जा रहा है । प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्रा व उपप्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद के दिशा निर्देशन में लगातार चल रहे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को खण्डवारी देवी इंटर कालेज से रैली निकालते हुए बच्चे स्लोगन लिखे “पानी की बचत करे”,जल शोधन प्रणाली में पानी की बर्बादी रोके,लालबत्ती व रेवले क्रासिंग पर अपने वाहन के इंजन को बन्द करे,प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बृक्ष लगाये, नदियों को स्वच्छ रखे” आदि लेकर घूम कर लोगो को पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया । इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि शासन के निर्देश पर पर्यावरण संतुलित करने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह,शिवकुमार सिंह, सुनील सिंह, शुभम मोदनवाल,वन दरोगा राजकुमार,अभिषेक यादव,जितेंद्र यादव,सियाराम,प्यारेलाल,शकील अहमद ,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।