स्मृति उपवन पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उपराष्ट्रपति ने दी श्रध्दांजलि
सच की दस्तक न्यूज डेस्क वाराणसी/चन्दौली
देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने के उपरांत शनिवार की प्रातः 11 बजे चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे ।वहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्मृति स्थल पर सपरिवार भ्रमण के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल और मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु भी मौजूद रहे। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करीब 45 मिनट तक स्मृति उपवन में मौजूद रहे।
जानकारी हो कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने तय प्रोटोकॉल से पहले साढ़े 10 बजे ही वहां पहुंच गए थे । इस दौरान वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ वो दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचे। वहां मुख्यद्वार से अंदर जाने के लिए गोल्फ कार्ट व्हीकल की व्यवस्था की गई थी।जिस पर सवार होकर वेंकैया नायडू अपनी पत्नी के साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्रा दीनदयाल प्रतिमा के पास पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एकात्मवाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा में पुष्प अर्पित दर्शन किए।
इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू डिजिटल ऑडिटोरियम पहुंचे ।वहां पूरे दल ने दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर बनाई गई 3-डी फिल्म भी देखी ।उनकी जीवनी पर आधारित लघु फिल्म देखने के बाद भाव विभोर दिखे। इसके अलावा गंगा की लहरों पर उकेरी गई उनके जीवन चरित्र और विचारों को पढ़ा और देखा । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सांस्कृतिक राजधानी का दौरा कर अभिभूत हुए हैं ।बाबा विश्वनाथ व बाबा काल भैरव के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपवन का उपराष्ट्रपति ने भ्रमण किया, इस दौरान वो बहुत ही आनंदित थे ।