पारस ने दुबारा कियाआत्महत्या का प्रयास
सच की दस्तक चन्दौली
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद पारस ने खुद को पाक साफ बताते हुए पुलिस की कारर्वाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने का दूसरी बार प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी पारस की भोला से किसी बात को लेकर तूं-तूे में-में हो गई बात आगे बात न बढ़ जाए। इसको लेकर पारस ने 112नंबर पर फोन करके पुलिस बुला दी। 112 की पुलिस ने दोनों पक्षों को पहले तो समझाया बुझाया लेकिन उसके बाद उसे थाने ले आई। थाने में विधिक कायर्वाही करते हुए दोनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पारस द्वारा इस मुकदमे को गलत ठहराते हुए मुख्यमंत्री के पोटर्ल पर पुलिसिया कारर्वाई की शिकायत कर दी गई। मुख्यमंत्री कायार्लय में तत्काल मामले को क्षेत्राधिकारी मुगलसराय को हल के लिए सौंप दिया। लेकिन क्षेत्राधिकारी द्वारा जो जांच की गई उससे भी पारस संतुष्ट नहीं हुआ और पुनः मुख्यमंत्री पोटर्ल पर उसने शिकायत की। स्वयं को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया। जिसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री पोटर्ल पर उसने उपलब्ध कराई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए मुख्यमंत्री कायार्लय ने इस जांच को चंदौली क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया। लेकिन चन्दौली क्षेत्राधिकारी द्वारा कोई कारगर कदम न उठाए जाने से क्षुब्ध होकर पारस ने दुबारा आत्महत्या करने का प्रयास किया। अब जांच किधर जाती है इसका भगवान ही मालिक है।