स्मृतिशेष – प्रभादेवी पोरवाल जी की पुण्य स्मृति पर हुआ शर्बत वितरण
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के सक्रिय सदस्य श्री राजीव पोरवाल (रानू) द्वारा अपनी माताजी स्मृतिशेष प्रभादेवी पोरवाल की मधुर पुण्य स्मृति में दिनांक 28 मई 2022 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे अपने निजी प्रतिष्ठान दिबियापुर रोड, औरैया पर शरबत वितरण का भव्य आयोजन किया था।
चिलचिलाती गर्मी के चलते आसपास के दुकानदार भाइयों, सब्जी-फल विक्रेताओं, वाहन चालकों, महिलाओं बच्चों व राहगीरों ने शरबत पीकर राहत की सांस ली।
औरैया निवासियों ने टीम सच की दस्तक को बताया कि विचित्र पहल सेवा समिति हमेशा हर मौके पर लोगों की सेवा को सदैव तत्पर रहती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान पोरवाल, रवि पोरवाल, मुकुल पोरवाल, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, सभासद छैया त्रिपाठी, राकेश गुप्ता बैंक वाले, राजकीय शिक्षक अनुराग गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), कपिल गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, ऋषभ पोरवाल, यश गुप्ता, कृष्णा पोरवाल, शुभी पोरवाल, अन्नू पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, मधु शर्मा, रेनू पोरवाल, एकता गुप्ता, अनीता पोरवाल, शशी गुप्ता, गुड्डन गुप्ता संतोष कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।