वायरल सच – हाँ, भारतीय ‘रुपया’ बांग्लादेशी ‘टका’ से मजबूत है –

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 72 साल में पहली बार भारतीय ‘रुपया’ बांग्लादेशी ‘टका’ से भी कमजोर हो गया है। कई यूजर्स ने फेसबुक पर इससे जुड़े ग्राफ भी शेयर कर दिए हैं। पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया में वायरल की जा रही यह जानकारी पूरी तरह झूठी है केवल भारत सरकार को बदनाम करने की घटिया मानसिकता है। हाँ भारतीय ‘रुपया’ बांग्लादेशी ‘टका’ से मजबूत है और हमेशा रहेगा। कृपया सोसलमीडिया पर देश विरोधी अफवाह ना फैलायें।
बकवास वायरल-
- फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है कि, 72 साल में पहली बार रुपया बांग्लादेशी टका से भी कमजोर। 1 टका = 1.17 रुपया।
यह है सच्चाई
- पड़ताल में पता चला कि भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से मजबूत है। इंटरनेट सर्च से पता चला कि 1 भारतीय रुपया 1.18 टका के बराबर है। यानी एक भारतीय रुपए में बांग्लादेश का 1.18 टका खरीदा जा सकता है।
- 2013 में भारतीय करेंसी बहुत बुरे दौर में थी, तब भी इसकी कीमत बांग्लादेशी टका से ज्यादा ही थी। 2013 में 1 भारतीय रुपया 1.14 टका के बराबर था।
- पिछले कुछ दिनों से ट्रेड वॉर और वैश्विक स्थितियों के चलते भी भारतीय करेंसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पड़ताल से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय रुपया अभी बांग्लादेशी टका से कमजोर नहीं है।