ये हैं 2019 में लॉन्च होने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, नंबर 5 है सबका फेवरेट-

0

     स्मार्टफोन निर्माता फोन्स को लॉन्च करने के साथ उनमे कोई ना कोई बदलाव करते ही रहते हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन्स और भी बेहतर होते जा रहे हैं। आज हम आपको 2019 में लॉन्च होने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नंबर 5 इन सब में सभी का फेवरेट है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।

Realme U1 की अपार सफलता के बाद अब कंपनी Realme 3 लेकर आ रही है। यह एक दमदार स्मार्टफोन होगा जो कि 48+5MP ड्यूल रियर कैमरा की पेशकश करता है और इसका फ्रंट कैमरा 16MP है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन की रैम 4GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 64GB है। फोन की बैटरी 4000mAh है और इसकी कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।

Samsung galaxy fold
इस फोन को लेकर ग्राहक काफी उत्सुक हैं क्योंकि यह सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन होगा। इसे कंपनी फरवरी में लांच कर सकती है। फोन 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है और जहाँ तक बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 7.3 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन मे 24+8MP का ड्यूल रियर कैमरा और 16+5MP सेल्फी कैमरा शामिल किया जा सकता है। फोन मे 6000mAh की बैटरी होगी। इसकी कीमत 11,9990 रुपए के आसपास हो सकती है जो कि बहुत ज्यादा है।

Xiaomi Black shark Helo
शाओमी का यह फोन इसी साल लॉन्च होने वाला है। इसकी रैम 10GB और इंटरनल स्टोरेज 256GB होगी। फोन 6.01 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 12+20MP का ड्यूल रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोन मे 4000mAh की बैटरी होगी और इसकी कीमत 36,990 रुपए के आसपास होगी।

Xiaomi Mi 9
शाओमी का यह फोन इसी साल आने की उम्मीद है। इस फोन की खासियत ट्रिपल रियर कैमरा होगा। फोन में 48+12+5MP ट्रिपल कैमरा होंगे और फ्रंट में 24MP का सिंगल कैमरा होगा। यह फोन 8GB का रैम और 256GB का स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। फोन 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी कीमत 38,990 रुपए के आसपास होगी।

Redmi note 7 Pro
48MP कैमरा वाले इस शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेडमी नोट 7 प्रो के कैमरा में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे और यह रेडमी नोट 7 की अपेक्षा दमदार होगा। यह फोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले 6.3 इंच है और फोन में 4000mAh की बैटरी होगी जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी कीमत 14,990 रुपए रखी गई है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x