कभी सुना… इस देश में है रुपयों का पहाड़ –

आपने बेशक पहाड़ देखे होंगे और नहीं भी देखे तो बचपन में कोरे कागज पर सीनरी में पहाड़ बनाये जरूर होंगे।
यही कल्पना करके बनाते होंगे की मिट्टी, बालू , ईंट और पत्थरों की परत से बना एक ऊंचा सा टीला जिसपर जंगली घांस, पेड़ पौधे उगे होते होंगे।
ये तो प्रकृति की देन हैं लेकिन क्या कभी रुपयों का पहाड़ देखा है? अगर नहीं देखा तो हम बताते हैं, हाल ही में कहां पाया गया है ‘कैश माउंटेन’।
ये कैश माउंटेन चीन में पाया गया है। जो पूरे 300 मिलियन यान और 44 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये के अनुसार 34 करोड़ रुपये के नोटों से बनाया गया है।
इसे सिर्फ देखने के लिए नहीं बनाया गया, बल्कि इस कैश माउंटेन से रुपये भी ले सकते हैं। दरअसल, ये चीन की एक स्टील कंपनी का बोनस देने का तरीका है। चौंक गए न आप!