कभी सुना… इस देश में है रुपयों का पहाड़ –
ये कैश माउंटेन चीन में पाया गया है। जो पूरे 300 मिलियन यान और 44 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये के अनुसार 34 करोड़ रुपये के नोटों से बनाया गया है।
इसे सिर्फ देखने के लिए नहीं बनाया गया, बल्कि इस कैश माउंटेन से रुपये भी ले सकते हैं। दरअसल, ये चीन की एक स्टील कंपनी का बोनस देने का तरीका है। चौंक गए न आप!