UPSC Result: औरैया के चैतन्य 37वीं रैंक पाकर पहले प्रयास में ही बने आईएएस

0

ब्यूरो रिपोर्ट औरैया: आज यह बात पुनः सच हो गयी कि लगन व मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इसकी मिसाल बने हैं सहायल थाना क्षेत्र के गांव बेल्हूपुर के मूल निवासी चैतन्य अवस्थी। चैतन्य अवस्थी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में 37वीं रैंक पाकर अपने पहले ही प्रयास में आईएएस बन गए। परन्तु यहां बड़ी बात यह है कि उन्होंने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। उन्होंने घर पर पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया।

चैतन्य अवस्थी ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां प्रतिमा अवस्थी व पिता स्व. संतशरण अवस्थी को देते हैं। उन्होंने हाईस्कूल व इंटर स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल कानपुर से किया। इसके बाद उन्होंने क्लेट की परीक्षा दी। इसमें सफल होने के बाद उन्होंने एलएलबी की। इसी दौरान पिता संत शरण अवस्थी का देहांत हो गया। चैतन्य अवस्थी के सिर से पिता का साया उठने के बाद मां के साथ रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी।

चैतन्य अवस्थी के दिल में आईएएस बनने की चाह थी तो उसे पूरा करने के लिए रात दिन घर पर ही पढ़ाई की। आखिरकार मेहनत रंग लाई। मंगलवार को आए यूपीएससी के रिजल्ट ने उनकी मेहनत को साकार कर दिया। चैतन्य अवस्थी ने बताया कि पांच जून 2022 को प्री परीक्षा दी थी। इसके बाद मेन्स हुआ और 13 अप्रैल को साक्षात्कार होने के बाद मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया।

परिणाम आने के बाद मां प्रतिमा, चाचा रमाशरण व सदगुरू शरण से लेकर परिवार के अन्य लोगों के चेहरे खिल उठे। उनके आस पास के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। सुबह से लेकर देर शाम तक उनके घर पर बधाई देने पहुंचने वाले लोगों का ताता लगा रहा। वर्तमान मैं, वह परिवार के साथ बर्रा गांव कानपुर में रह रहे हैं।

Sach ki Dastak

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x