30दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का हुआ शुभारंभ
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
डीडीयू नगर, न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन एण्ड चढ़दीकला कार सेवा संस्था व भागीरथी योगा एकेडमी द्वारा 30दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य अतिथि निधी तिवारी सभासद कैलाशपुरी द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। विशिष्ठ अतिथि आकांक्षा झा मिस नॉर्थ इंडिया फर्स्ट रनरअप भी उपस्थित रहीं।
समर कैंप में बच्चों के लिए डांस,जुंबा, म्यूजिक,फाइन आर्ट,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्टिचिंग,मेहंदी,बुटीक जैसे अन्य विषयों पर बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा जहां पर बच्चों को कुशल प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर सतनाम सिंह, मनोज कुमार पाठक,चंद्रभूषण मिश्रा “कौशिक” रवि प्रसाद, भागीरथी विश्वकर्मा,अभिषेक शर्मा,चांदनी,प्रवीन कुमार, खुशी,एरिक,माला झा,पत्रकार मनमीत सिंह,ज्योति शर्मा,अंजू सहित अन्य टीचर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार पाठक ने किया।