Valentine day – कविता ✍️मेरा वेलेंटाइन
सुनो!
तुम्हे गुलाब पसंद है ना
और मुझे तुम पसंद हो।
तुम्हारी खुशबू ,
तुम्हारा अहसास
मुझे गुलाब से ज्यादा पसंद है।
तुम्हे चॉकलेट पसंद है
और मुझे तुम्हारी
चॉकलेटी बातें।
तुम्हारा प्यार
चॉकलेट सा
ज्यादा टेस्टी है।
मुझे वो पसंद है।
तुम्हे टेड्डी बहुत पसंद है ना
और मुझे पसंद है
तुम्हारा प्यारा सा
मासूम सा चेहरा।
तुम्हारे टेड्डी सा फेस।
तुम्हे गिफ्ट्स पसंद आते है ना,
तुम हमेशा गिफ्ट में मुझे
कुछ महँगी सी चीज
देने की बातें करते हो।
पर मेरे लिए तो
तुम्हारा प्यार ही
सबसे प्यारा गिफ्ट है।
तुम्हे अंदाजा भी नही होगा
कि तुम मेरे लिए
कितना खास हो।
तुम्ही मेरा प्यार
और मेरा वेलेंटाइन हो।।
-संध्या चतुर्वेदी
अहमदाबाद, गुजरात