विचित्र पहल समिति ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पार्क लिया गोद


एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी, औरैया स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पार्क को गोद लेकर उसको विकसित व सौंदर्यीकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है।आवारा जानवरों के जमघट व गंदगी से सराबोर रानी लक्ष्मी बाई पार्क में समिति के सदस्यों व पार्क के आसपास निवास कर रहे जागरूक नागरिकों द्वारा काफी दिनों से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।वन विभाग के जिला पर्यावरण अधिकारी विमल कुमार सिंह व औरैया क्षेत्र के रेंजर मुन्ना लाल द्वारा पार्क का स्थलीय निरीक्षण कर पार्क को आवारा जानवरों से बैरिकेडिंग सुरक्षा हेतु सीमेंट के मजबूत 60 खंबे व तीन बंडल कांटेदार तार उपलब्ध कराया गया, पार्क में रोशनी हेतु अभी हाल में ही नगर पालिका परिषद द्वारा दो बड़ी लाइटें लगवाई गई।


समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पार्क में साफ सफाई के उपरांत उसको सुरक्षित करने हेतु वन विभाग द्वारा प्रदत्त खंभे स्थापित किए जा रहे हैं।उसके उपरांत पार्क में सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले छायादार,फल, फूल व दुर्लभ औषधियों के पौधों का पौधा रोपण किया जाएगा।पार्क हरा भरा व पूर्ण विकसित होने पर कॉलोनी के लोगों को स्वस्थ व प्रसन्न रहने के लिए हरी घास में प्रातः भ्रमण व योगा हेतु तथा बच्चों को सुबह शाम खेलने हेतु स्वतंत्र रूप से अवसर मिलेगा।
वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पार्क की साफ-सफाई व विकसित करने में कॉलोनी के निवासियों के साथ साथ प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल,मुकेश शर्मा,राकेशगुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी,शेखर गुप्ता,रानू पोरवाल, आशीष अग्रवाल, मनीष पुरवार हीरु, आदित्य पोरवाल,कपिल गुप्ता,आनन्द गुप्ता, डाबर,मनीष अग्रवाल,संजय पोरवाल, मुकेश गुप्ता,अरुण अग्रवाल,अनूप बिश्नोई आदि सदस्य मौजूद रहे।