विचित्र पहल सेवा समिति ने बांटे जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र

गलन भरी सर्दी में अपने अनुपयोगी वस्त्र निःशुल्क (वस्त्र बैंक) में पहुंचाकर जरूरतमंदों की मदद का हिस्सा बने जनपद के लोग।
अब थोड़ा है थोड़े की जरूरत है,आइए हम सब मिलकर मदद के लिए हाथ 🤝 बढ़ाएं नारे के साथ की अपील
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के अधीनस्थ अटल आश्रय गृह में विगत दिनांक 2 जनवरी 2023 से प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों हेतु निः शुल्क वस्त्र बैंक संचालित किया जा रहा है।
गलन वाली सर्दी ने वस्त्रों के अभाव के चलते बेसहारा व कमजोर वर्ग के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, आपके असीम सहयोग से जरूरतमंद लोगों को वस्त्र बैंक से ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिली, अब वस्त्र बैंक में वस्त्रों का अभाव होने लगा है, सर्दी अभी पड़ रही है।
वस्त्र बैंक से वस्त्र न मिलने पर जरूरतमंद लोग, महिलाएं व बच्चे मायूस होकर लौट रहे हैं, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट व वस्त्र बैंक कार्यक्रम प्रभारी सभासद छैया त्रिपाठी ने शहर के दानवीरों से अपने अनुपयोगी कपड़ों को वस्त्र बैंक तक पहुंचाने की अपील की हैं, ताकि वस्त्र बैंक प्रतिदिन समय से संचालन के साथ जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु राहत मिल सके।