नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मनी जयंती

0

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली

तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा का स्वतंत्रता आंदोलन में नारा बुलंद करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सोमवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सरकारी, गैर सरकारी और राजनीतिक संगठनों ने मनाया।इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।


नगर के सुभाष पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई।इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री (राजनीतिक प्रकोष्ठ)व जनपद के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस  हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं।

सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे देशभक्त थे, जो सेनापति, वीर सैनिक, कुशल राजनितिज्ञ होने के साथ ही एक कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण  जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।जैसा समर घोष देकर आजाद हिन्द फौज का गठन किया जो हम सब के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।इस दौरान देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुनिल श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव  आलोक वरूण, प्रदीप, विकास,संजय,अयूब अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।शहर कांग्रेस पार्टी  ने सुभाषपार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की । इस दौरान कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,राकेश सिंह, तारिक अब्बास,अनवर सादात,फैयाज अंसारक उषा यादव,अंतिस पटेल,मोहन गुप्ता, प्रमोद मौर्य,अनील कुमार, चन्द्रभुषन श्रीवास्तव,विशुन  सोनकर,अजित कुमार गिरी,अंशु चतुर्वेदी आदि लोग थे।

वही केंद्रीय विद्यालय  में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर प्रधानमंत्री के मंत्रों का आधारित परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में बृजभान राम, शालिनी मिश्रा, नितिन शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा। हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 126 वीं जयंती  चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की ।इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्त्रित्व पर प्रकाश डाला गया ।इस दौरान रमन गुप्ता,खुर्शीद आलम ,अहमद खान,बिजेन्दर त्यागी,निधि विश्वकर्मा, बृजेश मुरारी,सतीश कुमार, साधना कनौजिया,सत्यम यादव, अनामिका मौर्या,महेन्दर शर्मा, नूरी,नायला नवाज, राहत शाहजहां,विजय विश्वकर्मा अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहें।वही
लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में बी एड विभाग द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जयंती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डा धर्मेन्द्र,डा अश्विनी, डा दीपक,डा अरविंद आदि के साथ बी एड के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डा अश्विनी ने किया।वही कायस्थ महासभा, मुगलसराय द्वारा सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनायी गयी।
इस अवसर पर संयोजक अभिषेक नारायण ने कहा कि अपने ओजस्वी विचारों व कर्मों से भारत की मिट्टी के कण-कण को गौरवान्वित करने वाले  नेताजी सुभाष चंद्र बोस गुलाम भारत के आज़ाद सिपाही थे।इस दौरान विवेक श्रीवास्तव, राकेश प्रसाद, अमित कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिन्हा, रंजीत सिंह, रमेश कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, बिरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सुभाष पार्क में मनाया गया।इस दौरान इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल,राणा प्रताप सिंह,अशोक सैनी, आलोक वरुण,सुधीर घोष अनिल गुप्ता गुड्डू, किरण शर्मा ,आलोक सिंह, सुनील श्रीवास्तव, गीता रानी गुप्ता ,ज्योति जयसवाल,डॉ विश्वनाथ चौहान, महेंद्र पटेल, सुनील शर्मा, चंद्रकांत तिवारी ,रंजन शाह ,कुंदन सिंह ,विशाल तिवारी ,जेपी गुप्ता, सुरेंद्र चौहान ,अजीत मौर्य,राशिद कमाल, मालती गुप्ता के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x