विश्व पर्यावरण दिवस पर सच की दस्तक की मुहिम –
सच की दस्तक टीम ने किया वृक्षारोपण–
और दिया संदेश की ‘बृक्षारोपड़ हमारा कर्तव्य’ और सभी से की यह अपील –
आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है।
पर कब तक AC का सहारा लेंगे, आज हिन्दुस्तान में 500 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है।
अभी तो यह शुरुआत हैं। 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे। अब बारिश आने वाली हैं दो पेड़ ज़रूर लगाएं
सब कुछ सरकार पर मत छोड़िए यह आपकी जिम्मेदारी है और कर्तव्य भी ।