इस जगह पर है दुनिया का सबसे ऊंचा ATM-
नई दिल्ली।
आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे है वो पाकिस्तान है। पाक के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (NBP) ने खुंजराब दर्रा पर एटीएम को लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
ये एटीएम पाक एवं चीन की सीमा पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, 15,397 फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये एटीएम विश्व के सर्वाधिक ऊंचाई पर मौजूद एटीएम है।
एटीएम हेतु 24 घंटे जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध की गई है। यहां पर ठंड के कारण एटीएस को केवल दिन के वक्त ही खुला रखा जाएगा।