Fashion : 97 साल की उम्र में मिला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट-
फैशन टीम, दस्तक
अपने स्टाइल और फैशन के लिए जाने जानी वाली आइरिस एपफेल दुनिया की सबसे उम्रदराज फैशन आइकन हैं। जब बात फैशन सेंस की हो तो आइरिस के लिए उम्र महज एक नंबर रह जाता है। वह जब भी कही जाती हैं उनका ड्रेसिंग सेंस इतना जबरदस्त है कि हर किसी की निगाहें उन पर टिकी रहती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका ये फैशन उनके पति से इंस्पायर्ड है जो खुद 102 साल के उम्र के हैं।
दुनिया उनके फैशन और स्टाइल की दीवानी है। उन्होंने इस उम्र में यह प्रूव किया कि स्टाइल सेंस के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। इतना ही नहीं 97 की उम्र में उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी मॉडलिंग एजेंसी IMG के साथ काम करने का मौका मिला है।
बता दें, IMG के लिए आइरिस एपफेल गिगि हदीद, गिसेल बुंडचेन, लिली एल्ड्रिज और हलिमा अदन को जॉइन करेंगी, क्योंकि कंपनी उन्हें मॉडलिंग जॉब से लेकर तमाम सुविधाएं उन्हें देगी।
मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट को लेकर एपफेल ने बताया- मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटिड हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा मोड़ आएगा। इसलिए मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी। यह बस अचानक हो गया मेरे साथ। किसने सोचा था कि मैं 97 की उम्र में कवर गर्ल बनूंगी।
यह कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि एपफेल को आखिरकार एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है। वह पिछले काफी समय से ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में हैं और काफी समय से बड़े-बड़े नामी लोगों के साथ काम कर रही हैं।