भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अपना 41 वां स्थापना दिवस
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
भारतीय जनता पार्टी मण्डल पं दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के द्वारा पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस मनाया गया ।
नगर में बुथ व सेक्टरस्तर पर कुल 103 स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने तय स्थानों पर प्रातः 10:30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सन्देश को टेलीविजन प्रसारण के माध्यम से सुनने के पश्चात अपने आवासों पर पार्टी का झंडा लगाया, मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई देकर कर स्थापना दिवस मनाया । चंधासी सेक्टर के सिद्धार्थपुरम कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय ,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महापुरुषों के राष्ट्रवादी एवं प्रगतिवादी अंत्योदय जैसे विचार भारतीय जनता पार्टी की मूल आत्मा है ।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक साधना सिंह ने कहा कि – नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश की सरकार चतुर्मुखी विकास के लिये प्रतिबद्ध है ।
भाजपा एक अनुशासित एवं संगठित व राष्ट्रहित चिंतन की सोच रखने वाला राजनैतिक संगठन है। अंशु चौबे ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा राष्ट्र को सबसे पहले स्थान देती है।
इस अवसर पर मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह , विधायक साधना सिंह, अनिल गुप्ता गुड्डू, किरन शर्मा, आशीष गुप्ता, आलोक वरुण, इकबाल, भरत चौहान, कुन्दन सिंह, मनोज उपाध्याय ,अंशु चौबे,प्रभु यादव,सुरेंद्र चौहान, चंद्रकांत तिवारी, अभिषेक जायसवाल,विशाल तिवारी, भानू तिवारी, पंकज शाह, जेपी गुप्ता, ,डॉ देविका,कमलाकर चौबे, रोशन कुमार एवं विश्वजीत सरकार राजीव सेठ उपस्थित रहें ।