6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस / मोदी बोले- कोरोना श्वसन तंत्र पर अटैक करता है, प्राणायाम इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार

0
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जो हमें जोड़े, साथ लाए वही तो योग है, जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है
  • प्रधानमंत्री की अपील- कोरोना महामारी के बीच योग दिवस घर पर रहकर परिवार के साथ ही मनाएं
  • कोरोना की वजह से इस साल योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम’ रखी गई है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करीब 15 मिनट भाषण दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया योग की जरूरत को पहले से भी ज्यादा महसूस कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जो हमें जोड़े, साथ लाए वही तो योग है, जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है

प्रधानमंत्री की अपील- कोरोना महामारी के बीच योग दिवस घर पर रहकर परिवार के साथ ही मनाएं। कोरोना की वजह से इस साल योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम’ रखी गई है

नई दिल्ली. आज छठवां अंतरराष्ट्रीययोग दिवस मनाया जा रहाहै। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक प्रकार से एकजुटता का दिन है। यह विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है। कोरोना के इस संकट के दौरान दुनियाभर के लोगों का इसे लेकर उत्साह बना है।

योग दिवस की शुरुआत 21 जून 2015को हुई थी। इस साल की योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम’रखी गई है। आयुष मंत्रालय ने लेह में बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वसुधरा ग्लेशियर पर योग किया।

मोदी ने कहा किआज हम सामूहिक कार्यक्रमों से दूर रहकर घर पर ही परिवार के लोगों के साथ योग कर रहे हैं। जब परिवार के सब लोग एक साथ जुटते हैं, तो एक ऊर्जा का संयोग होता है। यह फैमिली बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का भी दिन है।जो हमें जोड़े, साथ लाये वही तो योग है, जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया योग की जरूरत को पहले से भी ज्यादा महसूस कर रही है।

लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों का योग

लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर जीरो डिग्री से नीचे तापमान पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया।
गुजरात सीमा पर बीएसएफ जवानों का योगाभ्यास

मोदी ने कहा-योग से हमें आत्मविश्वास मिलता है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोरोनाहमारे श्वसन तंत्र पर अटैक करता है। प्राणायाम से इस तंत्र को मजबूत करने में सबसे ज्यादा मदद मिलती है। प्राणायाम के अनेक प्रकार हैं। अगर आप प्राणायाम जानने वालों से मिलेंगे तो बताएंगे कि इसके कितने प्रकार हैं। अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि। इससेइम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
आप प्राणायाम को अपने डेली अभ्यास में जरूर शामिल कीजिए। अनुलोम-विलोम के साथ दूसरी भी पद्धतियों को सीखने की कोशिशकीजिए। योग की मदद से लोगों को कोरोना बीमारी को हराने में मदद मिल रही है। योग से हमें वह आत्मविश्वास भी मिलता है, जिससे हम तनाव दूर कर सकते हैं। इससे हमें मानसिक शांति के साथ संयम और सहनशक्ति भी मिलती है।

श्रीनगर में सेना के जवानों ने किया योग

जम्मू में सीआरपीएफ के जवानों ने योग किया। कोरोना महामारी के चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन किया गया।
मोदी ने संस्कृत के 3 श्लोकोंसे योग की अहमियत बताई

‘गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है- ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ यानी कर्म की कुशलता ही योग है।’
‘योग का अर्थ ही है- समत्वम् योग उच्यते। यानी अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है।’
‘युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दुखहा। यानी सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी ड्यूटीको सही ढंग से करना ही योग है।’
सिक्किम में आईटीबीपी के हिमवीरों ने किया योग

आईटीबीपी के हिमवीरों ने सिक्किम में हिमालय की 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया।
हर योग दिवस की अलग थीम रही

साल थीम
2015 योगा फॉर हारमनी एंड पीस
2016 कनेक्ट द यूथ
2017 योगा फॉर हेल्थ
2018 योगा फॉर पीस
2019 योग फॉर हार्ट
2020 योगा फॉर होम एंड योगा फॉर फैमिली

सच की दस्तक टीम ने किया योगा

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x