मुगलसराय विधायक ने मांगी माफी
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
मुगलसराय विधायक द्वारा शनिवार को एक सभा द्वारा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी उस पर विधायक ने खेद प्रकट किया है। साधना सिंह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में उनके द्वारा यह कहा गया है कि मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि विगत 2जून 1995को गेस्ट हाउस काण्ड में भाजपा ने जो मायावती जी की मदद की थी उसे सिर्फ याद दिलाना था ना कि उनका अपमान करना। यदि उन शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो वह इसके लिए खेद प्रकट करती हैं।
सच की दस्तक को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की मुगलसराय बिधायक साधना सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक जनसभा के दौरान कहा था कि मायावती ने तो पुरुष और न ही महिला लगती है ।उनको अपना अपमान भी समझ में नहीं आता। जिस महिला का सरेआम चीर हरण करने का प्रयास किया गया हो उसने उन लोगों लोगो से हाथ मिला लिया है। साधना सिंह के मंच पर इस वक्तव्य देने के दौरान गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के सुपुत्र पंकज सिंह प्रदेश महामंत्री व नोएडा के बीच विधायक मौजूद थे। उन्होंने यहां तक कर डाला था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने तो महिला में लगती हैं नहीं जेंट्स । जिस महिला का इतना चीर हरण हुआ हो ,जिस महिला का सब कुछ लुट गया हो। ऐसी महिला का इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करती हैं। विधायक ने कहा कि यह महिला नारी जाति पर कलंक है। महिला के नाते हम लोगों को महिला कहने में भी इन्हें संकोच होता है कि वह किन्नर से भी ज्यादा बत्तर है ।
इसके बाद काफी संग्राम मच गया था रविवार को पूरे दिन बहुजन समाजवादी पार्टी के व सपा कार्यकर्ता पूरे जनपद में धरना प्रदर्शन करते रहे ।यहां तक कि पूर्व सांसद रामकिशुन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आवास व बबुरी थाने पर प्रदर्शन कर मुगलसराय विधायक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग करते रहे। देर शाम विधायक साधना सिंह की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी हुई जिसके तहत उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली।