पाक पर कुछ बड़ी कार्रवाई होने को है

0

सच की दस्तक डिस्क चन्दौली

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बाद शहीदी धरती चन्दौली के लोगों में भी काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है कि पाकिस्तान पर भारत द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी। इस समय इस संबंध में जो विचार सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि लोगो का अब पूरा मन है कि पाकिस्तान पर अब जवाबी कार्यवाही होनी चाहिए। इस संबंध में देश के युवाओं में  भी जबरदस्त आक्रोश है ।यह तब सामने आया जब सामाजिक कार्यकर्ता व युवा प्रभाकर सिंह ने  बताया कि अब कुछ बड़ा होने वाला है। यह संकेत पूरा विश्व दे रहा है ।ऐसे में मोदी सरकार के द्वारा  पाकिस्तान को जवाब दे देना चाहिए। क्योंकि अब यही सही वक्त  है। यदि हम सीधा वार करेंगे तभी उसको पता चल पाएगा कि हमारे पास भी मिसाइलें, अत्याधुनिक हथियार हैं और वक्त की नजाकत  भी है । हमें रक्षात्मक दृष्टि छोड़कर आक्रामक दृष्टि अपना चाहिये और पाकिस्तान को  पूरी तरह नस्तनाबूत कर देना चाहिए।

इस संबंध में पूर्व सैनिक संजय उपाध्याय ने कहा कि हमारी सेनाएं जवाब देने में सक्षम हैं और पहली बार एक ऐसी सरकार आई है जिसने सैनिकों पर  छोड़ दिया है की  पुलवामा हमले में शहीद जवानों का बदला कब और कैसे लें जो बड़ी बात है ।अब पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का समय आ गया है । जब तक उसे जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक उसे होश नही आएगा और उसका मनोबल  भी बढ़ता जायेेगा। ऐसे में आक्रमक होकर इसका जवाब दिया जाना चाहिए। पाकिस्तान पर एक बार फिर विजय पताका पुनः फहराना चाहिए जो 1971की युद्ध की याद तरोताजा कर दे। पाकिस्तान को पुनः सबक सिखाया जाए । 1971में दो टुकड़ों में बांटा था अब पुनः खंडितकर दिया जाए। दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार राजीव गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान पर कूटनीतिक तरीके से विजय हासिल करना चाहिए। कूटनीतिक तरीके से यदि हम सफलता प्राप्त करते हैं तो वहां की जनता सरकार के खिलाफ खुद बगावत कर देगी और  आतंकवादियों का विरोध करने लगेगी।  पाकिस्तान की सरकार इस अंतर्विरोध से  पूरी तरह  पंगु हो जाएगी। जिससे हमारा उद्देश्य और सैनिकों की शहादत का बदला भी पूरा हो जाएगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x