औरैया के हनुमान मंदिर में अराजकतत्वों ने की तोड़फोड़

औरैया के मोहल्ला तकिया में बीती रात अराजकतत्वों ने प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह जब श्रद्धालु पूजा पाठ को पहुंचे तो हतप्रभ रह गए। इसके बाद तमाम हिंदू संगठन के लोग व श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सूचना और एसडीएम व पुलिस पहुंची। एसडीएम मनोज कुमार ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया एवं मन्दिर में नई मूर्ति स्थापना की बात कही।
औरैया जिले में 40 साल पुराने हनुमान मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने हनुमान मंदिर में मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त,माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सैकड़ों की सख्या में हिन्दू भाई लोगों ने पहुंचकर काटा हंगामा, अब @auraiyapolice की जिम्मेदारी है की ऐसे अराजकतत्व के बारे में जल्द पता कर तोड़े pic.twitter.com/ACMnDN1zMa
— विनय कुमार सिंह (रघुवंशी) (@Vinayksingh_15) October 30, 2022
तकिया मोहल्ला ने एक प्राचीन मंदिर में लगी हनुमान जी की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार सुबह जब लोग पूजा पाठ करने पहुंचे तो देखा। इसके बाद खबर पूरे शहर में फैल गई और तमाम श्रद्धालु पहुंच गए। हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंचे और आक्रोश जताया। कोतवाली पुलिस के ख़िलाफ़ भी लोगों का आक्रोश रहा।

पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
यहां पुलिस की गश्त होती है तब यह घटना घटित हुई। इससे पुलिस गश्त का अंदाजा लगाया जा सकता है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद मौके ओर एसडीएम मनोज कुमार पहुंचे और अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही इसके अलावा नई मूर्ति स्थापना की भी बात कही। श्रद्धालुओं ने जल्द से जल्द अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।