मानसरोवर तालाब पर व्रतियों के लिए डीएम ने चार चेंजिंग रूम शौचालय मूत्रालय बनाने का दिया निर्देश
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन रविवार की सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जिलाधिकारी ईशादुहन व सुडा निदेशक एसयू रस्तोगी अपने अधिनस्थ वरीय अधिकारियों के साथ मानसरोवर तालाब का निरीक्षण किया। मानसरोवर तालाब पर व्रतियों को परेशानी ना हो किसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब के चारों तरफ चार चेंजिंग रूम, लेडीस जेंस मूत्रालय, शौचालय बनाया जाय। घाट के आगे तालाब में चारों तरफ रस्सी बांधने का निर्देश दिया। जिसे कोई व्रति गहरे पानी में ना जा सके।एस दौरान एनडीआरएफ टीम को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही यातायात व्यवस्था सुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया।