तेज रफ्तार बाइक ने ले ली 3 लोगों की जान

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
सकलडीहा सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत चतुर्भुजपुर गांव के समीप गुरूवार की देर रात 10 बजे नई बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवकों का बाइक अनियंत्रित होने से बिजली के खंभे से टकरा गई जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया डॉक्टरों ने 2 की मौत की पुष्टि की और गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं जिला अस्पताल में भी स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में उस तीसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी निवासी अमित चौहान 25, बबुआ चौहान 24 व मोनू चौहान 25 बाइक से नई बाजार की तरफ से आ रहे थे जहां तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराकर गिर पड़ा जिससे उस पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पर दो लोगों की स्थिति मृत के समान पाई गई वहीं एक की हालत गंभीर नजर आ रही थी। बाइक इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही तीनों दूर जा कर गिर गए। जिसके बाद अमित व बबुआ की मौके पर मौत हो गई । जबकि मोनू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।जहां घायाल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया , मोनू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक पोल से टकरा गई थी इनमें से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल है ।