औरैया नगर निकाय चुनाव में अनूप गुप्ता भारी मतों 17786 से विजयी, जनता ने किया परिवर्तन

0
  • औरैया की सदर सीट पर सपा के अनूप गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला को 6188 वोटों से हरा दिया। वहीं, भाजपा के राजकुमार दुबे तीसरे नंबर पर रहे।

नगर पंचायत बिधूना से प्रथम चरण की गणना में निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श कुमार मिश्र 1202, भाजपा प्रत्याशी वैभव गुप्ता 1149, सपा 892, अमित बाथम को 672 वोट मिले हैं । इस तरह से प्रथम चक्र में 53 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मिश्रा आगे।

दिबियापुर में भाजपा आगे, सपा दूसरे पर बसपा तीसरे स्थान पर हैं।

  • सभासद प्रत्याशी ने मारपीट का आरोप लगाया

वहीं, औरैया से सभासद प्रत्याशी राजेंद्र त्रिपाठी के साथ भाजपा प्रत्याशी मधु पांडे और उनके बेटों ने मतगणना केंद्र के अंदर मारपीट की। मारपीट में राजन त्रिपाठी का सिर फट गया। पुलिस राजेंद्र त्रिपाठी को लेकर मतदान केंद्र के बाहर निकली। मारपीट करने वाले सभी आरोपी मतगणना केंद्र के अंदर ही मौजूद। प्रत्याशी राजन तिवारी ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

 

 

हाईलाईट मामला: औरैया नगर पालिका के बदनपुर वार्ड से बीजेपी से सभासद मधु पांडेय और निर्दलीय प्रत्याशी राजन तिवारी के बीच काउंटिंग के दौरान झड़प हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष घायल हो गए हैं। जहां बीजेपी प्रत्याशी मधु पांडेय के सिर में चोट लगी हैं। इस घटना के बाद प्रशासन ने दोनों प्रत्याशियों को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया है।

https://www.sachkidastak.com/sp-defeated-independent-in-auraiya-sadar-leading-by-6188-votes-bjp-in-dibiyapur-and-independent-in-bidhuna/

औरैया सदर में सपा ने निर्दलीय को हराया:6188 वोटों से रहे आगे, दिबियापुर में भाजपा और बिधूना में निर्दलीय आगे

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x