शातिर अपराधी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार
मोनू कश्यप सीतापुर
हरगांव – सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तीन अदद पिस्टल मय मैगजीन सहित व एक अन्य मैगजीन बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक थाना हरगांव मय पुलिस बल के साथ गस्त पर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर हरगांव पुलिस द्वारा महोली रोड तिराहे से चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 3 अवैध पिस्टल मय मैगजीन के व एक अन्य मैगजीन बरामद हुई जिसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गया।