अटसू के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से निकाली गई जनभागीदारी रैली |
अटसू(औरैया) : अटसू के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने जनभागीदारी रैली निकाली। जिसमें नंदनी, नेहा, अंकित, देवेश और प्रिंस के साथ बहुत सारे छात्रों ने भाग लिया।
यह रैली, G20 वैश्विक भारत मिशन के अंतर्गत भारत के सभी नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता और एक बड़े लक्ष्य को हासिल को साधने के प्रति सजग किया गया ।
जिससे सभी नागरिकों को अपनी – अपनी जनभागीदारी सुनिश्चित करवाने के प्रति, अटसू के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इस रैली आयोजन किया गया । जोकि पूर्ण रूप से सफल रहा।
ब्यूरों रिपोर्ट – ए.के. सक्सेना (ब्यूरो चीफ औरैया)