बकरी की जान बचाने को 30 फीट गहरे कुएं में गया युवक बेहोश। (औरैया)


औरैया गांव अंजनपुर में शुक्रवार की शाम तकरीबन पांच बजे 30 फीट गहरे कुएं में बकरी गिर जाने के वजह से एक युवक उसकी बचाने के लिए कुएं मे उतर गया।परंतु कुएं में आक्सीजन की कमी होने से वह बेहोश हो गया। कुछ स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल और पुलिस प्रशासन टीम ने जल्द मौके पर पहुंचकर उस युवक को बाहर निकाला। परंतु हालत ठीक न देख उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
कुछ समय बाद हालत में सुधार होने पर सभी ने राहत की सांस ली। 32 वर्षीय युवक का नाम अमर सिंह है जो गांव में बकरी चरा रहा था। अचानक बकरी के कुएं में गिर जाने से वह उसे बचाने के लिए उतरा बिना सोचे समझे कुएं में उतर गया। यह देख कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए।
अप्रयुक्त कुएं में गंदगी होने व लंबे समय से साफ सफाई के अभाव से आक्सीजन की मात्रा कम थी। जिस कारण मीथेन गैस की वजह से उसका दम घुटने लगा। इसके बाद कुएं में गिर युवक द्वारा बचाव-बचाव की आवाज आने पर लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मी पहुंचे। सदर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि एक घंटे चले रेस्क्यू करने के बाद उसे बाहर निकाला गया। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आक्सीजन कम होने दम घुटने लगा था। उन्होंने बताया कि
ऐसे में कुएं में किसी का भी उतरता प्राण घातक हो सकता हैं। इसलिए कुएं में उतरने से पहले जलती तीली या दीया पहले फेंककर देखना चाहिए। यदि वह बुझ जाए तो समझें की उसमें गैस निकल रही है।
इस गैस का प्रभाव कम करने को पानी की फुहार मारे जिससे उस जगह पर ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सकें।